अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुखिया शोभा देवी को किया गया सम्मानित
‘नारी में शक्ति अपार और सृष्टि का आधार’
इस अवसर पर पवन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष झारखंड/बिहार इंडियन मीडिया काउंसिल राम प्रमोद सिंह, संगठन मंत्री शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं प्रेम प्रकाश गंगे सरिया सलाहकार ने कहा कि, नारी में शक्ति अपार है. नारी इस सृष्टि का आधार है. नारी का हमेशा सम्मान करो, क्योंकि नारी ही नर के जीवन का सार है. वहीं मीडिया काउंसिल के सदस्यों ने कहा कि, आज के परिवेश में महिलाएं ही इस समाज में हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास करा रही है. महिलाएं आज के दौर में राजनीतिक, सामाजिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक, खेलकूद, पायलट, लोको पायलट तथा युद्ध के क्षेत्र में भी कुशलता पूर्वक कार्य करते हुए इस देश का नाम रोशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-meeting-organized-under-education-vision-2023/35276/">धनबाद:एजुकेशन विजन 2023 के तहत बैठक का आयोजन